एनसीबी व एसटीएफ के हत्थे चढ़े नौ अन्तरराज्यीय तस्कर, 2.75 करोड़ का गांजा बरामद
प्रयागराज। नारकोटिक ब्यूरो लखनऊ एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अन्तरराज्यीय गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार को नैनी कोतवाली क्षेत्र से नौ तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से 11 कुन्तल से अधिक गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत दो करोड़ 75 लाख बतायी जा रही है।
टीम ने तस्करों के कब्जे से एक ट्रक, एक कार और मोटर साइकिल बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों में छह तस्कर कुशीनगर जनपद के सेवराही थाना क्षेत्र के शिकटिया गांव निवासी मनोज सिंह, बाकघास तरया सूजान गांव निवासी राजन राय, दबौली गांव निवासी विनोद पटेल, पकड़ीयार पूरब पट्टी गांव निवासी अभय कुमार, सुनील वर्मा, तमरोही गांव निवासी रितेश कुमार राय है। जबकि प्रयागराज जनपद के झूंसी थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता एवं उतरांव थाना क्षेत्र के बबुआपुर जलालपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता और इसका बेटा शिवम गुप्ता है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनऊ एवं एनसीबी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी पर काबू पाने के लिए सूचना संकलन में लगी हुई थी। इस दौरान जानकारी मिली कि विशाखापट्टनम आन्ध्र प्रदेश से गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह प्रयागराज में सक्रिय है। लखनऊ टीम के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे एनसीबी लखनऊ गठित टीम के साथ प्रयागराज नैनी कोतवाली क्षेत्र पहुंचे और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरोह के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई लखनऊ टीम द्वारा की जा रही है।