कानपुर देहात (हि.स.)। द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ने जनपद के शिवली और रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
सरकार ने एक बार फिर से द्वितीय शनिवार को थाना दिवस की शुरुआत कर दी है। वहीं इसको अब समाधान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस मौके पर एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर पहुंचे जनपद के शिवली थाने पहुंच गए। यहां पर कई समय तक निरीक्षण और समाधान के बाद वह रसूलाबाद थाने पहुंचे।
रसूलाबाद थाने का निरीक्षण कर थाने की जमीन के बारे में जाना। साथ ही कंडम पड़ी पुलिस आवासों की इमारतों को देख साफ सफाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कोतवाल प्रमोद शुक्ला से आवासों को बनवाने और उनको दुरुस्त करने के लिए जो भी धन की आवश्यकता होगी वह शासन से दिलाने की बात कही। वहीं इस दौरान रसूलाबाद थाने शिकायत करने को आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बंधित को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी जुटाई। एडीजी ने बताया कि समाधान दिवस के अवसर पर ऐसे सभी मामले जिनका त्वरित समाधान हों सके उसको किया जाता है। यह बहुत ही अच्छा तरीका है जनता की समस्या को सुनने का और उनका त्वरित निवारण करने का।
इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी एयर कर्म चारी मौजूद रहते हैं जिससे किसी भी समस्या पर उसी वक्त कार्य और समाधान किया जा सकता है। इस मौके पर एसडीएम अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी शशिवेंद्र द्विवेदी, कोतवाल प्रमोद शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
