Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआबकारी विभाग ने कई गांवों में की छापेमारी, 12 सौ किलो लहन...

आबकारी विभाग ने कई गांवों में की छापेमारी, 12 सौ किलो लहन बरामद

गाजियाबाद(हि.स.)। हिन्डन नदी के किनारों बसे गांवों में कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के सभी आबकारी निरीक्षकों ने लोनी क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे बसे तीन गांवों व हिन्डन नदी के खादर क्षेत्र में कई घंटे तक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 18 सौ किलो लहन बरामद हुई। इस लाइन से कच्ची शराब तैयार की जाती है साथ ही 12 लीटर तैयार कच्ची शराब भी बरामद हुई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोनी एवं टीला मोड़ क्षेत्र में जिले के समस्त आबकारी निरीक्षक मय आबकारी स्टाॅफ ने एक साथ जावली, रिस्तल, राजपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी तथा गहन तलाशी की गयी।

बताया कि इस दौरान हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 18 सौ किलो लहन एवं लगभग 12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular