Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआगरा में बम मिलने की खबर पर पहुंची बीडीएस टीम जांच में...

आगरा में बम मिलने की खबर पर पहुंची बीडीएस टीम जांच में जुटी

आगरा (हि.स.)। जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र में मंगलवार को बम की खबर मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर बम निरोधक दस्ता और भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंची। इलाके को खाली कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जगदीशपुरा क्षेत्र के वायु विहार में पेट्रोल पम्प के पास बम मिलने की खबर पुलिस प्रशासन को मिली। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। पुलिस ने 100 फुटा रोड का रास्ता रोककर इलाके को खाली करा दिया है। जांच के दौरान प्रथम दृश्या मार्बल के पाइप जैसा सुतली लगा बम बताया गया है।

दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular