Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअसलहों की तस्करी में दो गिरफ्तार, दो रिवाल्वर समेत दस असलहे बरामद

असलहों की तस्करी में दो गिरफ्तार, दो रिवाल्वर समेत दस असलहे बरामद

प्रयागराज। असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को यमुनापार की एसओजी टीम और लालापुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से दो रिवाल्वर एवं आठ तमंचा और कारतूस एवं चोरी की एक बाइक बरामद किया।  पकड़े गए आरोपितों में करेली थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी फैज उर्फ फैज्जू पुत्र रियाज और इसका सहयोगी करछना क्षेत्र के खाई गांव निवासी मंगल पासी पुत्र मूलचन्द्र है। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ जनपद के लालापुर, झूंसी करेली समेत अन्य थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। अपराधियों पर कड़ी नजर रखने एवं फरार चल रहे अपराधियों का कड़ा निर्देश जारी किया था। 

जिसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में यमुनापार एसओजी प्रभारी वृन्दावन राय एवं थानाध्यक्ष लालापुर अमित राय की टीम लगी हुई थी। प्रतापपुर मार्ग के समीप दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो रिवाल्वर, आठ तमंचा, कई कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बराद किया। पूंछताछ के दौरान पुलिस टीम से बताया कि असलहा बनाने के साथ ही बेचने का करते है। उससे जो पैसा कमाते है, उससे ऐश करते हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular