अशोक गहलोत ने हासिल किया विश्वास मत, विधानसभा 21 तक स्थगित

राज्य डेस्क

जयपुर। विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। इसके साथ विधानसभा 21 अगस्त तक स्थगित कर दी गयी है। विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान सरकार के पक्ष में 123 वोट, तो विपक्ष के खेमे में 75 वोट पड़े। सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विपक्ष के पास 75 की संख्या, तो सरकार गिराने का सवाल कहां से आ गया। विपक्ष ने विश्वास मत पर बहस के बाद मत विभाजन नहीं मांगा। इस वजह से यह ध्वनिमत से सरकार ने विश्वास मत जीता है। विश्वास मत जीतने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात किया। इस मौके पर राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!