Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़ : घर-घर अभियान में चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

अलीगढ़ : घर-घर अभियान में चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

अलीगढ़ । कोरोना महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘ के नियम और शर्त़ें अब तय कर दी गई हैं। महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने लाभ लेने वाले बच्चों की सूची के साथ आदेश जारी करते बताया कि इस योजना का लाभ 18 साल तक के बच्चों को मिल पाएगा। जिला अलीगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर गांव गांव में चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपने अभिभावकों खोने वाले बच्चों की सहायता के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई है जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा घर घर जाकर बच्चों की जानकारी प्राप्त की गई इसी क्रम में आज महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक वंदना शर्मा के द्वारा तहसील खैर व दरकन नगरिया और गांव महगौरा मैं घर घर जाकर फॉर्म भरवाए गए । इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी वर्षा रानी वन स्टॉप सेंटर से सीमा अब्बास प्रीति शर्मा उमा शर्मा ब जिला बाल संरक्षण इकाई से शैलेश वशिष्ठ शरद कुमार भी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular