अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ(हि.स.)। आशियाना थाना और पुलिस उपायुक्त पूर्वी की अपराध शाखा की सयुंक्त कार्रवाई में पांच अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के दो और चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य लखीमपुर खीरी निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ फारूख, सोनू उर्फ वसीम, हरदोई निवासी शिवांश त्रिपाठी, अभिषेक बाजपेई और अभिनव को गिरफ्तार किया है। जबकि कबाड़ी मुकीम अन्य साथी दीन मोहम्मद, कुलदीप सिंह, सुलतान एवं विवेक दीक्षित फरार है। इनकी तलाश में टीमें लगाई गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि भिन्न-भिन्न स्थानों से चार पहिया वाहन चोरी कर की स्कैनर प्रोग्रामर पैड और अन्य उपकरणों के माध्यम से गाड़ी को चोरी करते हैं। इसे कबाड़ी सुलतानप, विवेक और मुकीम को बेच देते हैं। कुलदीप एवं अभिषेक वाहनों को फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर जायज वाहनों तब्दील कर बाजार में अच्छे दामों पर बेच देते हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग शातिर अपराधी है। लग्जरी वाहनों को चुराते हैं। यह लोग ऐसे गाड़ियों को खरीदते थे, जो पूरी तरह से खराब हो चुकी है। उसी वाहनों के चेचिस और इंजन नंबर को लेकर चुराने वाले गाड़ियों के कागजात बनाकर बाजार में बेच देते हैं। इनके गिरोह के सदस्य बीते दिनों विभूतिखंड से गिरफ्तार किए गए थे।
दीपक