अतीक के करीबी रिश्तेदार के अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया जमीदोज
प्रयागराज। माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के सिविल लाइंस स्थित अवैध निर्माण पर शनिवार को बुल्डोर चला। धस्तीकरण कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सिविल लाइंस पानी टंकी के पास स्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार इमरान की एक बिल्डिंग थी, जिसे प्रशासन ने पूरी तरह से अवैध बताया। इसे कब्जा करके बनाया था। गुजरात जेल में बंद अतीक के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।
भूमाफिया अभियान के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकारण के अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी जेसीबी मशीन के साथ सिविल लाइंस पानी टंकी के पास स्थित बिल्डिंग के पास पहुंचे और अवैध कब्जा करके बनाई गई अवैध बिल्डिंग को जेसीबी मशीन लगाकर गिरा दिया गया।
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर अतीक के अवैध निर्माण को गिराया गया है।