अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 25 दोपहिया वाहन बरामद
बांदा। अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत एसओजी टीम व बिसंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के 25 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बबेरू राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बिसंडा पुलिस व एसओजी टीम बांदा द्वारा शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के नौ अभियुक्तों नदीम अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी छनेहरा लालपुर, फैजान पुत्र अकरम अली, सुजात उर्फ शिवपुत्र, सदाकत हुसैन उर्फ नदीम पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम हथोड़ा, शफीक खां उर्फ बटाला निवासी ग्राम नारायणपुर रोड थाना कोतवाली छतरपुर मध्य प्रदेश, चैकी पुत्र मुनीर निवासी छनेहरा लालपुर, अर्जुन श्रीवास पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम कोर्रही थाना बिसंडा बांदा, अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी कोर्रही थाना बिसंडा, रियाज पुत्र साबिर खान निवासी देवी नगर कस्बा थाना बिसंडा जनपद बांदा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
जब इन अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम गैंग बनाकर चोरी करते हैं। बांदा शहर, नरैनी, बबेरू व अन्य राज्यों से गाड़ी चोरी करके बिसंडा में लाकर पार्ट्स बदलकर तथा वाहन का हुलिया बदलकर व नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को ग्राहकों को खोजकर कम दामों में बेचतें हैं। जो रुपए मिलते हैं उसे आपस में बराबर से बांट लेते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी बताए जाते हैं।