Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाइवे किनारे मिला महिला का शव, पति पर हत्या की आंशका

हाइवे किनारे मिला महिला का शव, पति पर हत्या की आंशका

झांसी(हि. स.)। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे झांसी-खजुराहो पर ग्राम बरूआ माफ के पास हाइवे किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला। इस घटना की सूचना पर पहुंची मऊरानीपुर पुलिस जांच में जुट गई। परिजनों ने संदेह जताया है कि महिला का उसके पति से विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है। एसपी ग्रामीण ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

42 वर्षीय मृतक महिला की शिनाख्त ग्राम बरूआ माफ निवासी भगवंती उर्फ भगवती के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि भगवती का अपने पति बंगरा निवासी रमेश से न्यायालय में विवाद चल रहा था। वही न्यायालय का फैसला महिला के पक्ष में आने की वजह से पति बौखला गया था। आरोप है कि इसी के चलते पति ने साजिश कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण महिलाओं ने यह भी बताया कि बीते रोज भगवती किसी कार्य से भंडरा गई थी। वहां से लौटकर वह मऊरानीपुर सब्जी लेने गई थी। वहां उसकी मुलाकात उसके पति रमेश से हुई थी। ऐसा बताया गया कि वह अपने पति के साथ चली गई थी और रात में नहीं लौटी। आज सुबह उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची मऊरानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

इस संबंध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हाइवे के पास सड़क किनारे महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

महेश/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular