20 1

संभल में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार

जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा, पीएसी तथा आरएएफ को किया गया तैनात

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर पर आरोप है कि 24 नवंबर को हुए बवाल में उनकी भूमिका थी। उन्होंने भड़काऊ बयान दिया था। एसआईटी की जांच में तथ्य सामने आने पर गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी देते हुए एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि गिरफ्तारी के साथ ही पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को तैनात किया है। अधिकारी फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं। जफर अली एडवोकेट के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि उनके भाई को न्यायिक जांच आयोग के सामने सोमवार को अपने बयान दर्ज कराने थे। इसलिए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से पांच लोगों की जान जाने की बात आयोग को बताया था। यही बयान दर्ज कराने के लिए वह आयोग के समक्ष उपस्थित होते, उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके भाई द्वारा जेल में रहकर भी यही बयान दर्ज कराया जाएगा। मालूम हो जफर अली एडवोकेट और पुलिस अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। जामा मस्जिद कमेटी सदर ने 24 नवंबर को हुए बवाल में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया था।

यह भी पढें : Ay : रात तीन बजे सड़क पर क्यों निकले डीएम?

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!