लाखों के इनामी 22 नक्सलियों ने डाले हथियार!
राज्य डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को 22 नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों के सामने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से कई के सिर पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। फोर्स के लगातार एक्शन से नक्सली संगठन घबराए हुए हैं। जिसके बाद नक्सली माओवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली उसी इलाके में एक्टिव थे जहां गुरुवार को सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 वर्दीधारी नक्सलियों का मार गिराया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली एओबी डिवीजन, तेलंगाना स्टेट कमेटी और प्लाटून कमेटी के मेंबर हैं। सरेंडर करने वाले 22 में से 6 नक्सलियों के सिर पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में इस साल 107 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
यह भी पढें : आखिरकार ढ़हा दिया गया नागपुर दंगे के आरोपी का घर
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310