रोवर रेंजर का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम घूमघाम से संपन्न हुआ
स्वामी नारायण छपिया श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज सत्र 2024-25 के पंजीकृत रोवर रेंजर का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम रोवर लीडर प्रोफेसर आर बी सिंह बघेल के निर्देशन में मंदिर परिसर में घूमघाम से समारोह पूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर मंदिर के महंत, फुलवारी पब्लिक स्कूल के सचिव कैप्टन क्रांति सिंह, एपीएस ग्लोब स्कूल के प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के मंडल उपाध्यक्ष अजेय विक्रम सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता, स्काउटर गयालाल यादव, अशोक यादव, शिवपूजन, आशीष, हरीश तिवारी, डॉ शैलजा सिंह, डॉ स्मिता सिंह, डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, आलोक पांडे मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, राजमंगल पांडे अध्यक्ष एवं रेखा वर्मा गाइड आदि ने दीक्षा संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रशिक्षु दीक्षा संस्कार रोवर रेंजर को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करके कार्यक्रम को सफल बनाया गोघुली वेला में स्वामी नारायण छपिया की पुण्यभूमि पर ईश्वर अग्नि और स्काउट्स झंडे को साक्षी मानकर प्रो बघेल ने पंक्तिवंद खड़े रोवर रेंजर को स्काउट्स प्रतिज्ञा दिलाई रोवर रेंजर ने ईश्वर तथा अपने देश के प्रति कर्तव्य अनुपालन करने, दूसरे की सहायता करने और स्काउट्स गाइड्स नियम के पालन करने की प्रतिज्ञा लिया प्रोफेसर बघेल ने स्कार्फ और वागैल पहनाकर पुष्पवर्षा के साथ रोवर रेंजर को पूर्णकालिक सदस्यता प्रदान की दीक्षा मिष्ठान वितरण उपरांत आनंदतिरेक की अनुभूति से प्रस्तुतीकरण रोवर रेंजर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण के द्वारा उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया आशीष मिश्रा के स्वराजित शिक्षाप्रद गीत चारपाइयां पर सवैया रहा लल्लना मेरा, नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ पर आधारिक गीत एक भूरख वंदे प्रस्तुत की इच्छिता मिश्रा एवं इशानी सेठ द्वारा नृत्य प्रस्तुति एक राधा एक मीरा चौरी चौरा के वीरों ने सभी उपस्थित जन समूह का ध्यान आकर्षित किया देश रंगीला रंगीला गीत पर सृष्टि पाण्डेय, सुमन, शालिनी, अंजली के मनमोहक अंदाज में नृत्य प्रस्तुति और स्काउटर गयालाल यादव द्वारा स्वामी नारायण जी के लिए लिखे स्वरचित गीत प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया कार्यक्रम की सफलता में सुजीत सिंह एवं सतीश कुमार दुबे ने विशेष योगदान दिया प्रोफेसर बघेल ने कार्यक्रम की सफलताएं के लिए सभी को धन्यवाद दिया सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण दायित्वों के निर्वहन के लिए रेंजर इच्छिता मिश्रा, ईशानी सेठ, सृष्टि पांडे, रोवर अमन तिवारी, वर्तिका सिंह को सम्मानित किया गया बाघयंत्रों पर आशीष मिश्रा, हरीश तिवारी, और उनकी टीम ने सराहनीय योगदान दिया ।