Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेश रुपयों के लेनदेन को लेकर कूड़ा बीनने वाले युवक की गोली मारकर...

 रुपयों के लेनदेन को लेकर कूड़ा बीनने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित फरार

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले थाना क्षेत्र के जयंतीपुर बंगाली बस्ती रियाजुल शेख (35) की लेनदेन के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने थाना गलशहीद क्षेत्र के असलतपुरा निवासी रोमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीमें हत्यारोपित की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रियाजुल हक की हत्या के पीछे रुपयों का विवाद बताया जा रहा है। हत्या आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्दी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

निमित जायसवाल/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular