Raja Bhaiya

रायसीना डॉयलाग में राजा भैया ने रखी अपनी बात

कहा-हरित और टिकाऊ भविष्य के लिए देशों की एकजुटता जरूरी

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डॉयलाग में हरित और टिकाऊ भविष्य के लिए एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत भू-राजनीतिक मतभेदों को दूर रखकर और हरित प्रौद्योगिकी के सहारे सौ फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वह नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग को सम्बोधित कर रहे थे। कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भारत के प्रयासों से ऊर्जा दक्षता की दिशा में देश में उत्सर्जन तीव्रता को कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक लंबे प्रॉसेस से गुजरने के बाद होता है और हम इसके परिणामों का सामना कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए हमें एक साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यह यहीं रहने वाला है और हम इसके परिणामों का सामना कर रहे हैं। इसके लिए इससे जुड़ी तत्काल चिंताओं को दूर करने के लिए जलवायु कार्रवाई एक साथ होनी चाहिए। साथ ही हमें भू-राजनीतिक मतभेदों को दूर करने और हरित और टिकाऊ भविष्य के लिए एक साथ आने की जरूरत है. श्री सिंह ने ये बातें नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में कहीं।

यह भी पढें : मऊगंज हिंसा में DM, SP हटाए गए

10वें रायसीना डायलॉग का मुख्य विषय “सतत विकास के लिए हरित भविष्य की ओर : पर्यावरण के लिए सहयोग भारत की जलवायु पहल“ विषय पर मुख्य भाषण देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि भारत हरित भविष्य की ओर वैश्विक विविधता में महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है। इसके साथ ही हरित भविष्य के लिए भारत अपनी राष्ट्रीय अनुकूलन योजना को भी आकार दे रहा है। ऐसा इसलिए है कि जलवायु परिवर्तन की कोई सीमा नहीं है। भारत के विद्युतीकरण की दिशा में किए गए कार्यों पर रोशनी डालते हुए राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इंडिया हरित प्रौद्योगिकियों और नवाचार के माध्यम से पूर्ण विद्युतीकरण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, एक सूर्य एक विश्व एक ग्रिड, आपदा प्रतिरोधी द्वीप राज्यों के लिए आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन के लिए कई देशों और संगठनों का नेतृत्व कर रहा है। इसके साथ ही बिग कैट एलायंस, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और हरित विकास संधि जैसी पहल कर इंडिया जलवायु चुनौतियों से निपट रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत अपनी राष्ट्रीय अनुकूलन योजना डेवलप कर रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए ये एक रणनीतिक क्षेत्र है। इसको अपना कर शासन, योजना और बजट के सभी पहलुओं में जलवायु अनुकूलन को एकीकृत किया जा रहा है। कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भारत रणनीतिक निवेश के तहत हरित हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर छतों और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों में अपनी ऊर्जा प्रणाली को आगे बढ़ा रहा है। साथ ही स्वच्छ और हरित सुविधाओं की ओर वैश्विक बदलाव में भी खास भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढें : इस बार देवीपाटन मेले में होंगे ये बड़े बदलाव!

उन्होंने कहा कि भारत का प्रति व्यक्ति कार्बन फुटप्रिंट वैश्विक औसत से 60 फीसदी कम है। इसकी वजह बताते हुए सिंह कहते हैं कि इसका कारण यह है कि हमारे यहां कि जीवनशैली अब भी टिकाऊ और पारंपरिक प्रथाओं पर आधारित हैं। बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 से 19 मार्च तक चलने वाले रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया था। इस डॉयलाग में 125 से अधिक देशों के राजनयिक और विशेषज्ञ दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस रॉयसीना डॉयलॉग में मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन भाषण दिया था।

यह भी पढें :  44 साल बाद 24 निर्दोषों के तीन हत्यारों को फांसी

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!