Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेली : गंगा में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, तलाश जारी

रायबरेली : गंगा में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, तलाश जारी

रायबरेली (हि.स.)। गंगा नदी में नहाते समय तीन बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने एक बच्ची को सुरक्षित निकाला है। दो बच्चे अब भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना में चांदी बाबा की कुटी घाट पर बुधवार की दोपहर गांव के ही गुंजा उर्फ पायल ( 14) पुत्री राकेश कुमार, अभिषेक कुमार ( 12) पुत्र रामलाल पासी और सलोनी ( 14 ) पुत्री राकेश कुमार गंगा नदी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय बच्चे गहरे जल में चले गए और नदी में डूबने लगे। बचाव के लिए बच्चे चीखे तो उनकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भागकर वहां पहुंचे। तब तक तीनों बच्चे डूब चुके थे।

गांव के स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। खोताखोरों ने सलोनी को सुरक्षित बचा लिया है। जबकि अभिषेक और गुंजा की तलाश की जा रही है। जानकारी मिलने पर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार सहित कई अधिकारी पहुंचे। घटना स्थल पर पुलिस भी मौजूद है। गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है। एसडीएम सिद्धार्थ कुमार के अनुसार पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से बच्चों की तालाशी का अभियान चला रहा है। इसमें कई लोगों को लगाया गया है।

रजनीश/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular