0.0

यौन उत्पीड़न के आरोप में एक और प्रोफेसर गिरफ्तार

राज्य डेस्क

गोवाहाटी। असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर पर संस्थान की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप है। चाचर जिले के एसपी ने बताया कि एनआईटी सिलचर के असिस्टेंट प्रोफेसर कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को गिरफ्तार किया गया है। प्रोफेसर को संस्थान परिसर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पीड़िता छात्रा और उसके परिवार की शिकायत पर यह कार्रवाई की। आरोपी प्रोफेसर को संस्थान की तरफ से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढें : छात्राओं को फुसलाकर गलत काम करते थे प्रोफेसर

पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आरोपी प्रोफेसर ने खुद को छिपाने की कोशिश की और खुद को अपने आवास में बंद कर लिया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी प्रोफेसर एनआईडी सिलचर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ाता है। वहीं घटना के खुलासे के तुरंत बाद ही संस्थान ने आरोपी प्रोफेसर को तुरंत निलंबित कर दिया। साथ ही एक आंतरिक जांच समिति बनाकर घटना की जांच भी शुरू कर दी है। आरोप है कि प्रोफेसर ने बीटेक की एक छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाया था और उसके कम नंबर्स को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को अपने पास बिठाया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़िता को गलत तरीके से छुआ और उसकी गर्दन भी पकड़ी। किसी तरह छात्रा वहां से खुद को बचाकर चैंबर से भाग गई। इसके बाद पीड़िता और संस्थान के कई अन्य छात्रों ने भी संस्थान में प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एनआईटी सिलचर के निदेशक दिलीप बैद्य ने इस मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

यह भी पढें : दुष्कर्म का आरोपी पैथालोजी संचालक गिरफ्तार

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!