योगी सरकार ने अगुस्ता हेलीकाप्टर के उपकरणों की खरीद को 63.30 लाख किए मंजूर

लखनऊ (हि.स.)। योगी सरकार ने राजकीय हेलीकाप्टर अगुस्ता के आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए धनराशि मंजूर की है। 

प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को बताया गया कि इसके तहत 63,30,454 रुपये की स्वीकृति दी गई है। हेलीकाप्टर के आवश्यक उपकरण हेलीकाप्टर निर्माता कम्पनी मेसर्स लियोनार्डो मलेशिया एसडीएन.बीएचडी. मलेशिया से एक्सचेंज के आधार पर क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

error: Content is protected !!