Saturday, November 15, 2025
Homeमनोरंजनयारियां-2 का गाना 'पीने दे' हुआ रिलीज़

यारियां-2 का गाना ‘पीने दे’ हुआ रिलीज़

फिल्म यारियां-2 का गाना ‘पीने दे’ रिलीज़ हो गया है। सबसे खास बात यह है कि यह गाना आपको पार्टी मोड़ में डाल देगा। चचेरे भाई-बहनों के शहर घूमने के बैकग्राउंड पर आधारित इस गाने में वह सब कुछ है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। ‘पीने दे’ को मास्टर सलीम ने गाया है और इसका रैप मिलिंद गाबा ने दिया है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि संगीत निर्देशक, गीतकार और संगीतकार मनन भारद्वाज ने भी पीने दे से दर्शकों की नब्ज को बखूबी पकड़ा है। यारियां-2 एल्बम के बारे में आश्चर्यजनक बात यह है कि इसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मीजान जाफरी, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन, प्रिया वारियर और पर्ल वी पुरी सहित कई शानदार कलाकार हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव एंड सप्रू फिल्म्स का संयुक्त निर्माण है। यह म्यूजिक, प्यार और ड्रामा से भरी एक मनोरंजक यात्रा का वादा करते हुए आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular