Saturday, July 19, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरभगवान श्री खाटू श्याम जी का शोभायात्रा व जागरण में भक्ति के...

भगवान श्री खाटू श्याम जी का शोभायात्रा व जागरण में भक्ति के रस में सराबोर रहे भक्तगण।

उतरौला बलरामपुर।
नगर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के पास शुभम् मिष्ठान पर भगवान श्री खाटू श्याम जी महाराज का भव्य शोभायात्रा शाम को निकाला गया। शोभायात्रा में महिलाएं भगवान श्री खाटू श्याम जी की निशान व झंडे लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई शोभायात्रा नगर भ्रमण में बाबा श्री खाटू श्याम जी के जयकारों से गूंज उठा ।
देर रात्रि नगर के शुभम् मिष्ठान पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया। भगवान श्री खाटू श्याम जी का आरती कर जागरण की शुरुआत हुई।
विशाल जागरण में हारे का सहारा व बाबा श्याम हमारा ,आया हूं बाबा मुझे आपका ही सहारा है भक्ति के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।देर रात तक श्रद्धालु भक्ति के रस में सराबोर रहे। भोर के समय भगवान श्री खाटू श्याम जी की आरती व भोग लगाकर श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया
इस मौके पर राजकुमार गुप्ता,गोपाल मोदनवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता समेत सैकड़ों महिलाएं बच्चे व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular