Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबेटे को बचाने आए ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या

बेटे को बचाने आए ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ (हि.स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गुलिस्ता गार्डन में जानलेवा हमले से बेटे को बचाने आए ऑटो मैकेनिक की हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गुलिस्ता गार्डन निवासी जावेद भीषण गर्मी के कारण अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोसी जुबेर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनता हुआ साईकिल से आ रहा था। जुबेर की साइकिल का पहिया नाली में चला गया और नाली के गंदे पानी की छींटें जावेद के चेहरे पर पड़ गई। जावेद ने जब इसका विरोध किया तो उसकी जुबेर से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया। इसके बाद जुबेर अपने घर पहुंच गया और आधी रात के बाद हथियार लेकर अपने साथियों के साथ जावेद के घर पहुंच गया।

जुबेर और उसके साथियों ने जावेद को घर से बाहर खींचकर उसपर लाठी डंडों और सरियों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जावेद के पिता ऑटो मैकेनिक तोहिद, मामा इरफान, भाई आबिद, फिरोज, सरोज आदि घर से बाहर निकल आए और हमलावरों का विरोध किया। इस पर आरोपितों ने जावेद के पिता तोहिद पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने ऑटो मैकेनिक तोहिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि इस हमले में जावेद, इरफान, आबिद, फिरोज, सरोज, अमीना आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपित फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

डॉ. कुलदीप/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular