IMG 20240717 WA0282

बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो ग‌ई।

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला(बलरामपुर) ताजिया देखने निकले बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो ग‌ई।
थाना श्रीदत्तगंज के सौतन डीह निवासी मोहम्मद युनुस पुत्र मन्नू 20वर्ष अपने बाइक से ताजिया देखने के लिए मंगलवार रात्रि 10बजे घर से निकला था।रात्रि लगभग दो बजे उतरौला-बलरामपुर मार्ग स्थित कपौव्वा शेरपुर व पड़री रामनाथ के बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मोहम्मद युनुस के सिर में गंभीर चोटें आईं।स्थानीय लोगों के प्रयास से एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में सीएचसी उतरौला लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया।वहां पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।घटना को लेकर मृतक के पिता मन्नू पुत्र भभूती ने श्रीदत्तगंज थाने पर तहरीर दिया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट ग‌ई है।घटना की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

error: Content is protected !!