63 1

बलरामपुर को CM ने दिया बहुत बड़ा तोहफा!

कहा-स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा बलरामपुर

संवाददाता

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुत बड़ा तोहफा बलरामपुर की झोली में डाल दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही यहां विकास के कार्य शुरू होंगे। मुख्यमंत्री ने आज मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही ‘लोगो’ का विमोचन किया। कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने सीएम को बताया कि स्थानीय संस्कृतियों की छवि विश्वविद्यालय में दिखेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे अपने भवन में संचालन शुरू हो सके।

यह भी पढें : गोंडा में क्या बोल गए सीएम योगी!

मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर विकास में तेजी से आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मां पाटेश्वरी धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मेले की तैयारी की समीक्षा की। मेले के समय यातायात के बेहतर प्रबंध करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा की। देश-विदेश से मेले में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस अड्डा का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मेले के दौरान दर्शन की व्यवस्था, परिसर में प्रबंधन आदि के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तैयारियों की पूरी जानकारी दी।

यह भी पढें : CM ने बैठक में लगा दी निर्देशों की झड़ी, जानें क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय से पूरा करें। बैठक में महंत मिथिलेश नाथ योगी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, एमएलसी साकेत मिश्र, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक शैलेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीपी सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, एडीजी गोरखपुर रेंज डॉ. केएस प्रताप कुमार, आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआईजी अमित पाठक, डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढें : बहराइच को आज क्या दे गए CM योगी?

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!