कानपुर(हि.स.)। कथा वाचक शिवाकांत महाराज के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर अज्ञात लोगों ने अभद्र टिप्पणी करने के साथ धमकी दी है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि कथावाचक शिवाकांत महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ व्यक्तियों ने आपत्तिजनक और धमकी भरा कमेंट पोस्ट किया था। इसमें पुलिस ने शिवाकांत महाराज से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है।
महमूद/दीपक/दिलीप
