49 2

फिल्म रिलीज के दिन कॉलेज में छुट्टी; फ्री में देखेंगे छात्र

मनोरंजन डेस्क

मुम्बई। इस वक्त दो बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बड़ा क्रेज है, एक तो सिकंदर है और दूसरा जाट। हाल ही में, इन दोनों फिल्मों का ट्रेलर भी जारी किया गया और इसे खूब व्यूज मिले। ट्रेलर देखते ही लोगों ने दावा कर दिया कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी। मगर इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने एक साउथ की मूवी आ रही है जो रिलीज से पहले ही चुपके से करोड़ों रुपये कमा चुकी है। हम बात कर रहे हैं एल 2ः एम्पुरान की। साउथ फिल्मों का क्रेज इस वक्त दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और एम्पुरान का खुमार तो नेक्स्ट लेवल है। जितना सुपरस्टार से सजीं फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन होता है, उतना तो रिलीज से पहले ही इस मूवी ने कमा लिया है। आलम तो यह है कि एक कॉलेज ने तो रिलीज वाले दिन छुट्टी का एलान कर दिया है। इस फिल्म के लिए एक कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स को छुट्टी दे दी है और उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम भी किया है। बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज ने 27 मार्च को छुट्टी का एलान कर दिया है। खुशी की बात यह है कि यह किसी त्योहार या ऑफिशियल छुट्टी की वजह से नहीं बल्कि एम्पुरान मूवी के लिए ये छुट्टी दी गई है।

यह भी पढें :कैसी है अहमदाबाद की पिच, कैसा होने वाला है मुकाबला?

फ्री में देखेंगे फर्स्ट डे का फर्स्ट शो
सिर्फ इतना ही नहीं, कॉलेज ने छात्रों के लिए एक फ्री फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी स्पॉन्सर कर रहा है। उन्होंने अपने छात्रों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। मैनेजमेंट ने मूवीटाइम सिनेमा, वायजीआर मॉल, राजराजेश्वरी नगर में सुबह सात बजे का शो पहले से ही बुक कर लिया है। अब छात्रों को एंटीसिपेटेड फिल्म के लिए फ्री टिकट मिलेंगे। खुद कॉलेज मैनेजमेंट ने इसका एलान किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर एल2ः एम्पुरान में ऐसा क्या है जिसकी वजह से कॉलेज ने ही छुट्टी की घोषणा कर दी और छात्रों को फ्री मूवी टिकट ही देने लगे। कारण फिल्म नहीं, बल्कि इसके स्टार मोहनलाल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज के चेयरमैन 64 साल के स्टार मोहनलाल के बहुत बड़े फैन हैं जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज से पहले ही एम्पुरान ने 50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। एडवांस बुकिंग में ही इतनी कमाई करने के बाद माना जा रहा है कि यह फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर बन सकती है। यह सिकंदर की रिलीज से ठीक तीन दिन पहले आ रही है। ऐसे में फिल्म रिलीज के बाद अच्छी चली तो शायद सिकंदर के लिए खतरा बन सकती है।

यह भी पढें : वैवाहिक मामले पर मप्र हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!