Wednesday, July 9, 2025
Homeमनोरंजनफिर एक बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या...

फिर एक बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या का जादुई जलवा

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं। वह लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रेंच रिवेरा जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस बार ऐश्वर्या के हाथ पर प्लास्टर देखकर उनके फैंस ने चिंता जाहिर की है।

घायल हाथ के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ऐश्वर्या ने काली पतलून और एक लंबा नीला ओवरकोट पहना था, जबकि आराध्या ने सफेद स्वेटशर्ट के साथ काली पैंट पहनी थी। विरल भयानी के पैपराजी अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या का हाथ जख्मी नजर आ रहा है। वह हाथ पकड़कर आराध्या का ख्याल रख रही थीं। मां के हाथ में चोट लगने के कारण आराध्या ने अपना बैग उठाया था।

ऐश्वर्या के हाथ पर प्लास्टर देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं लेकिन दूसरी तरफ वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनका लुक देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इसके बाद से फैन्स ऐश्वर्या के कई लुक देख चुके हैं। उनका लुक कान्स की थीम से मिलता-जुलता है।

इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय के साथ कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी। कान्स के रेड कार्पेट पर कई भारतीय सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं।

लोकेश चंद्रा

RELATED ARTICLES

Most Popular