Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरपूर्वमंत्री पलटूराम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर पेट्रोल...

पूर्वमंत्री पलटूराम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया।

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर।

उतरौला-मनकापुर मार्ग पर ग्राम इमिलिया बनघुसरा स्थित विधायक राम प्रताप वर्मा के नए प्रतिष्ठान बाबू श्यामलाल फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधियों, नेताओं व गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा रहा। मुख्य अतिथि बलरामपुर सदर विधायक व पूर्व मंत्री पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर व वाहन में तेल डालकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ हवन पूजन से हुआ। इससे पूर्व विधायक राम प्रताप वर्मा व परिवार के लोगों ने उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक पल्टू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, गोंडा सांसद व राज्यमंत्री प्रतिनिधि कमलेश सिंह, शिवा कांत वर्मा, पुत्तू वर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्त, देवानंद गुप्ता, ज्ञानेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार, फणींद्र गुप्ता, अमरनाथ वर्मा आदि गणमान्य नागरिकों ने पेट्रोल पंप के शुभारंभ पर विधायक राम प्रताप वर्मा को बधाई देकर शुभ लाभ की कामना की।
शिवाकान्त वर्मा, रमाकान्त वर्मा, रविकान्त वर्मा, कृष्ण कान्त वर्मा, शशांक वर्मा, विनोद वर्मा, सुनील वर्मा, अनिल वर्मा, लालजी, आनंद त्रिपाठी, महेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular