90 5

पहले दिन बुरी पिटी सलमान की ‘सिकंदर’

मनोरंजन डेस्क

मुंबई। तैयारी तो फिल्म ‘सिकंदर’ की टीम की यही थी कि फिल्म पहले दिन सलमान खान के करियर का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन कर ले जाए लेकिन, कुछ चांद ने शनिवार को साथ नहीं दिया और कुछ ए आर मुरुगादॉस के नसीब ने फिर धोखा दे दिया। फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के पहले दिन यानी इतवार को अपने बजट का 20 फीसदी तो दूर 15 फीसदी कलेक्शन भी करती नहीं दिख रही है। फिल्म लोगों को खास पसंद भी नहीं आ रही है और ऐसा रहा तो फिल्म का अगले कुछ दिनों में संभल पाना बहुत मुश्किल है। सलमान खान की आखिरी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स की इस पिक्चर ‘टाइगर 3’ ने भी रिलीज के पहले दिन अपने बजट का 20 फीसदी कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन इसका पहले दिन का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये था और इसे सम्मानजनक माना जा सकता है। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म घरेलू टिकट खिड़की पर इतना भी नहीं कमा पाई थी और यही वजह थी कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ लंबे समय के लिए टाल दी। अब बारी निर्माता साजिद नाडियाडवाला की है।

यह भी पढें : राजस्थान ने चेन्नई को छह रन से हराया

साजिद फिल्म ‘सिकंदर’ के नतीजे देख अपनी अगली फिल्म ‘किक 2’ पर फैसला लेने वाले हैं लेकिन अब शायद ये फिल्म जल्दी न शुरू हो। और, उसकी वजह है घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सिकंदर’ का संभावित कलेक्शन। फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 300 करोड़ रुपये टिकट खिड़की पर कमाने चाहिए लेकिन इसकी ओपनिंग ही महज 26 करोड़ रुपये की रही है। 26 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘सिकंदर’की असल मुसीबत सोमवार से शुरू होने वाली है, जब सारे दफ्तर खुल जाएंगे। छुट्टी वाले दिन भी सलमान खान की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 26 करोड़ रुपये रहने से हिंदी फिल्म जगत में सन्नाटा सा दिख रहा है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को पहले ही इस फिल्म के नतीजे का शायद इल्म हो गया था, और इसीलिए फिल्म का पहला शो शुरू होने से पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाने की खबर आ गई थी। साजिद फिल्म निर्माताओं की बड़ी संस्था फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं और अभी तक उनकी तरफ से इस बारे में कोई एफआईआर दर्ज कराने जाने की सूचना नहीं है।

यह भी पढें : विश्व के सबसे ऊंचे पुल पुर दौड़ेगी ‘वंदे भारत’!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!