Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति की मौत के वियोग में पत्नी ने लगाई फांसी, दोनों की...

पति की मौत के वियोग में पत्नी ने लगाई फांसी, दोनों की हुई मौत

जालौन (हि.स.)। जालौन कस्बे के मोहल्ला गणेशजी निवासी उमेश चौरसिया 58 वर्ष काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात बीमारी की वजह से मौत हो गई। पति की लाश को देख पत्नी ने भी वियोग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

नगर की निवासिनी कविता चौरसिया 55 वर्ष ने पति को मृत देखा तो वह हताश हो गईं और घर के ही बरामदे में जाकर उसने चादर का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली। दम घुटने पर उनकी भी मौत हो गई। इस दौरान जब दंपति के दोनों बच्चे सोकर उठे तो कमरे में मृत पिता और बरामदे में साड़ी से लटके मां के शव को देख उनके होश उड़ गए। दोनों का बुरा हाल हो गया। चीख पुकार से आस पड़ोस के लोग आए और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर आई पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशाल/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular