IMG 20240803 WA0261

नेता विपक्ष को फूलमाला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर । विधानसभा सत्र समाप्त होने के पश्चात लखनऊ से वापस अपने आवास को जाते समय सपा राष्ट्रीय सचिव,नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे का उतरौला विधानसभा क्षेत्र में तहसील के सामने स्थित सपा कार्यालय पर सपा नेता डॉ एहसान खान ने अपने समर्थकों के साथ फूलमाला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल व साल भेंट किया।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है। सरकार ने गरीबों का हक पूंजीपतियों को दे दिया है। अब गरीबों के हिस्से की नजूल की भूमि पूंजीपतियों को देना चाहती है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को जितना बजट मिलना चाहिए उतना यह सरकार नहीं दे पा रही है।
शिक्षामित्रों,अनुदेशकों सहित सभी संविदा कर्मियों का यह सरकार शोषण कर रही है। इस महंगाई के दौर में बेहद कम मानदेय पर उनसे काम लिया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों को सभी सुविधाओं से लैस कराए बगैर ही शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजिरी थोपी जा रही है। संविदा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को सदन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा दबे कुचलों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। उनके उत्थान के लिए काम किया। अखिलेश यादव अगड़े, पिछड़े सभी के नेता हैं। और सभी के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते हैं। भाजपा सरकार जनता की बजाय पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है। गरीबों के हक पूंजीपतियों को दे रही है।
कहा की भाजपाई डबल और ट्रिपल इंजन की सरकार केवल जुमले हैं। सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हो रही है। इनके इंजन आपस में टकरा रहे हैं। पूरे प्रदेश में बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं। लोग और किसान पानी के लिए परेशान हैं। इसके बावजूद भाजपा के मंत्री पूरे देश में बिजली की कोई कमी नहीं होने का झूठा दावा कर रहे हैं।
डॉ अताउल्लाह खान, डॉ रफीउल्ला खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख जमाल अख्तर जद्दन खा,डॉ सल्लू,विजय पाल वर्मा, राहुल पांडे, मोहम्मद उमर खान, मोहम्मद हनीफ खां, अकरम खान, अखिलेश यादव, नरसिंह यादव, मो०समी, सिराजुद्दीन, इसरार खां, तैमूर खान, सलाहुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

IMG 20240803 WA0260
error: Content is protected !!