32 1

नवरात्र में कब करें कन्या पूजन

धर्म कर्म डेस्क

चैत्र नवरात्र हिंदू धर्म का एक विशेष पर्व है। यह त्योहार देवी दुर्गा को समर्पित है। इस दौरान साधक माता रानी के नौ रूपों की पूजा अलग-अलग दिन करते हैं और कठिन व्रत रखते हैं। इसके अलावा चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन का भी बड़ा महत्व है। कन्या पूजन में कन्याओं को देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक मानकर उनकी पूजा की जाती है। वहीं, यह अनुष्ठान इस व्रत का अहम भाग माना जाता है, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कन्या पूजन कैसे करना चाहिए?
कब करें कन्या पूजन?
चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन अष्टमी या नवमी तिथि को किया जाता है। इस साल अष्टमी तिथि 5 अप्रैल और नवमी तिथि 6 अप्रैल को पड़ रही है, जिस वजह से अष्टमी तिथि की कन्या पूजन 5 अप्रैल और नवमी तिथि की कन्या पूजन 6 अप्रैल को की जाएगी। ऐसे में आप इन दोनों में से किसी भी दिन कन्या पूजन कर सकते हैं।
कन्या पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। नौ कन्याओं को घर पर आमंत्रित करें और उनका स्वागत करें। कन्याओं के पैरों को धोएं और उन्हें आसन पर बिठाएं। कन्याओं को रोली, कुमकुम और अक्षत का तिलक लगाएं। कन्याओं को फल, मिठाई और हलवा का भोग लगाएं। कन्याओं को उपहार दें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें। कन्या पूजन में तामसिक चीजों का उपयोग न करें। इस मौके पर कोई काम ऐसा न करें, जिससे कन्याएं दुखी हों।
कन्या पूजन मंत्र
“ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः।।“
“ॐ दुं दुर्गायै नमः।।“
कन्या पूजन भोग
कन्या पूजन में कन्याओं को हलवा, पूरी, चना, नारियल और फल आदि का भोग लगाया जाता है। हिंदू धर्म में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। इसके साथ ही कन्या पूजन कन्याओं के सम्मान का भी प्रतीक है।

यह भी पढें : काल, स्थिति और दिशा का ज्ञान कराने वाली विद्या है ‘ज्योतिष’

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!