नये जिला सूचना अधिकारियों के चयन से शासन के कार्यों को मिलेगी गति: अवस्थी



लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को यहां कहा कि 27 नये जिला सूचना अधिकारियों के चयन से शासन के प्रचार-प्रसार कार्यों को गति मिलेगी। इन अधिकारियों का चयन उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में किया गया है। 
अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 में 27 जिला सूचना अधिकारी चयनित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जिला सूचना अधिकारियों का चयन प्रथम बार सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ है। यह कार्यवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में की गयी। 
श्री अवस्थी ने कहा कि सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से जिला सूचना अधिकारियों के चयन की व्यवस्था लागू हो जाने से भविष्य में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष समय से पद भरे जा सकेंगे। इस तरह समय से अधिकारियों की उपलब्धता हो जाने से शासकीय प्रचार-प्रसार के कार्यों को गति मिलेगी। 
 

error: Content is protected !!