दूषित आटे का कहर, सैकड़ों बीमार, शहर में रोकी गई बिक्री
कई शहरों तक फैला है जहर, सात दुकानदार हिरासत में
राज्य डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में विकास नगर में एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दूषित आटे से बने व्यंजन खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दूषित आटे के पूरे नेटवर्क पर नकेल कस दी। सहारनपुर और विकासनगर के सात दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य सप्लायर अभी फरार है। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा और कालाबाजारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवरात्र के पहले दिन व्रत रखने के बाद सोमवार सुबह से ही एक के बाद एक लोग बेहोशी और उल्टी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने लगे। चारों तरफ से खबरें आईं कि दर्जनों लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि सभी ने दूषित आटे से बने व्यंजन खाए थे, जिसके चलते कई लोग गंभीर हालत में पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर और देहात में दूषित आटा बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया।
यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति
सहारनपुर से होती थी सप्लाई
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि देहरादून जिले में दूषित आटे की सप्लाई विकास नगर के भोजवाला रोड पर लक्ष्मी ट्रेडिंग से हो रही थी। पुलिस ने इसके मालिक शीशपाल सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शीशपाल ने खुलासा किया कि वह सहारनपुर के मेसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल फर्म से आटा खरीदता था, जिसे वहां की मुरादाबाद जामा मस्जिद के पास विकास गोयल की चक्की से पीसा जाता था। इसके बाद वह इसे अपने मेहवाला स्थित गोदाम में रखकर पूरे जिले में बांटता था। इस आधार पर पुलिस ने सहारनपुर से दो भाइयों, दीपक मित्तल और नीलेश मित्तल को गिरफ्तार किया। देहरादून में शीशपाल को भी हिरासत में ले लिया गया, लेकिन चक्की का मालिक विकास गोयल अभी फरार है।
यह भी पढें : सिलेंडर विस्फोट में चार बच्चों समेत सात की मौत
मेहवाला गोदाम सील, आटा नष्ट
एसएसपी ने बताया कि मेहवाला के गोदाम को सील कर दिया गया है और वहां से जब्त आटे को नष्ट कर दिया गया। जिले की 30 दुकानों से भी दूषित आटा बरामद कर प्रशासनिक टीम के सामने उसे नष्ट किया गया। रात तक पूरे जिले में छापेमारी जारी रही। शुरुआती कार्रवाई में 22 दुकानों को सील किया गया था। जांच में पता चला कि कुछ दुकानदारों ने भी इस आटे से बने व्यंजन खाए और खुद बीमार पड़ गए। फिलहाल, इन दुकानों को सीमित कार्रवाई तक बंद रखा गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि दूषित आटा न बेचा जाए। यह घटना न केवल खाद्य सुरक्षा की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि प्रशासन की सतर्कता और तेज कार्रवाई की भी मिसाल पेश करती है। पुलिस अब फरार चक्की मालिक की तलाश में जुटी है, ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com