Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागौ तस्करी के खौफनाक नेटवर्क पर पड़ा करारा प्रहार

गौ तस्करी के खौफनाक नेटवर्क पर पड़ा करारा प्रहार

पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुआ गौ तस्करी में शामिल एक आरोपी

पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल आरोपी के अलावा बरामद किए अवैध हथियार व जानवर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में गौ तस्करी के एक खतरनाक प्रयास को पुलिस और एसओजी टीम ने समय रहते विफल कर दिया। थाना धानेपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ और मौके से 28 गौवंशीय पशु, अवैध हथियार व ट्रक बरामद किए गए।

गौ तस्करी की साजिश पर पुलिस का प्रहार
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एएसपी (पूर्वी) मनोज कुमार रावत व सीओ सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत 16/17 अप्रैल की रात गौ तस्करी की इस खतरनाक साजिश को नाकाम किया गया। थाना धानेपुर के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह और एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता की टीम ने रात में जमुनागंज के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की थी।

यह भी पढें: बृजलाल का ममता सरकार पर बड़ा हमला

पुलिस ने ट्रक घेरा तो हुई फायरिंग
इस बीच एक ट्रक (यूपी 51 एटी6988) को जब रोका गया, तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को घेर लिया, लेकिन तभी चालक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली ट्रक चालक को लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल तस्कर की पहचान शमशेर पुत्र इदरीस निवासी धुसुरा, पोस्ट दुधारा, जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई है। उसे गोंडा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौके से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जीवित कारतूस और 28 गौवंश से लदा ट्रक बरामद किया गया। इस जबरदस्त सफलता के बाद गौ तस्करी पर पुलिस ने बड़ा झटका दिया है।

गौ तस्करी के खौफनाक नेटवर्क पर पड़ा करारा प्रहार
घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी।

पूछताछ में उगले अहम राज
पूछताछ के दौरान शमशेर ने स्वीकार किया कि वह गौ तस्करी कर उन्हें बिहार के सिवान ले जा रहा था। उसने इस धंधे में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना धानेपुर में धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गौवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद ट्रक, हथियार और पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इन्होंने दिया अभियान को अंजाम
गौ तस्करी विरोधी इस अभियान का नेतृत्व एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता और थाना धानेपुर के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी, प्रशांत पाण्डेय, परशुराम सिंह और रामकृपाल यादव जैसे तेजतर्रार अफसर भी मौजूद रहे। हेड कांस्टेबलों में अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह और रवि ने ऑपरेशन की अगुवाई की, जबकि कांस्टेबल अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय, आदित्य पाल, अखिलेश राय, आनन्द यादव और सचिदानंद यादव ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की।

गौ तस्करी के खौफनाक नेटवर्क पर पड़ा करारा प्रहार
घटना में बरामद ट्रक।

यह भी पढें: इनामिया शातिर जालसाज गिरफ्तार, मचा हड़कंप

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular