IMG 20240824 WA0231

गोण्डा में रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग

गोण्डा। गोण्डा में पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वस्सलम व माँ बीबी आयशा सिद्दीका की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगिरी पर कार्यवाही की मांग करते हुए अन्जुमन गुलामाने औलिया ए किराम संस्था के बैनर तले हज़रत जमाल मीना शाह के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एवं एडिशनल एसपी को संयुक्त रूप से सौंपा।
दरबारे आलिया मीनाइया के सज्जादाशीन हजरत शाह जमाल मीना ने कहा कि हमारे आका की इज्ज़त व मोहब्बत हमारे लिए हर चीज से बढ़कर है हम उनकी शान में जरा भी गुस्ताखी हरग़िज हरग़िज बर्दाश्त नही कर सकतें।
डा0 अली ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां भारत के सौहार्द को बिगाडने की कोशिशें कर रही है रामगिरी ने पैगम्बर-ए-इस्लाम व माँ बीबी आयशा सिद्दीका के शान में गुस्ताखी कर के पूरे देश व दुनियाा के मुसलमानों के जज्बात भडकाने का काम किया है इसलिए हम इसका शातिपूर्ण तरीके से विरोध करते है। ऐसे किसी भी व्यक्ति, समूह के विरूद्ध कठोर कानून बनाया जाए जो किसी भी माध्यम से नफरत फैलाने का काम करते हैं ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया जाए, जो किसी भी धर्म के विरूद्ध खराब बातें करता हो।
इस मौके पर कारी निसार मीनाई, बाबा फकीर मोहम्मद,वली मोहम्मद, मौलाना मुजाक्किर, मुफ्ती अब्दुल कादिर, मौलाना अरशद, मौलाना मुकीम,पीर मोहम्मद नईमी, सिराजुद्दीन खान, आबिद हुसैन हाशिम अली मीनाई, शोएब मीनाई, राजू मीनाई, जुनैद मीनाई, इरशाद हशमती, मौलाना वकील, कारी अकमल समेत मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!