जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में जिले के एक लाल ने प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल तथा स्पिक मैके के संस्थापक व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर किरण सेठ से संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए बुधवार को पांच स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उप्र की राजधानी लखनऊ के कला मंडपम में आज आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से शुरू किया गया कुसुम वर्मा स्वर्ण पदक जनपद गोंडा के मूल निवासी व बैचलर आफ परफार्मिंग आर्ट्स (बीपीए) गायन के छात्र प्रशांत पांडेय को प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न उपलब्धियों के लिए प्रशांत को चार अन्य स्वर्ण पदक भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें पुतलीबाई स्वर्ण पदक, पंडित श्री कृष्ण नारायण रातंजनकर व इंदिरा बाई रातंजनकर स्वर्ण पदक, पंडित घनारंग प्रकाश स्वर्ण पदक तथा शिशिर कुमार स्वर्ण पदक शामिल है।

बताते चलें कि जिले के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पांडेय व डा. आशू पांडेय के पुत्र प्रशांत वर्तमान में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इनकी मां नारी ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा जिले के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तुलसीदास द्विवेदी की देखरेख में उनके द्वारा संचालित श्री रघुवर संगीत विद्यालय से हुई थी। प्रशांत की इस उपलब्धि पर मुकेश सिंह, शिव पूजन शुक्ल, मुन्ना सहारा, महेंद्र सिंह, सुनील सोनी, डा. आरती सिन्हा, किरण पांडेय, शेफाली पांडेय, उर्मिला पांडेय, शिवानी शुक्ला, प्रगति त्रिपाठी, शिव पूजन कनौजिया, प्रज्ञा त्रिपाठी, पलक मिश्रा, शालिनी गुप्ता, स्वाती यादव आदि संगीत प्रेमियों ने बधाई दी है। बता दें कि प्रो. सेठ एक गैर-लाभकारी संगठन के संस्थापक हैं, जो दुनिया भर के युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, लोक रूपों, योग और ध्यान, पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प, सिनेमा क्लासिक्स और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देता है।

यह भी पढें : हड़ताल पर अड़े मेडिकल कालेज के रेजिडेंट
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।