Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर मध्य रेलवे ने एचएसडी और बिजली खपत में की 118 करोड़...

उत्तर मध्य रेलवे ने एचएसडी और बिजली खपत में की 118 करोड़ की बचत

प्रयागराज(हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत बताया कि इस अभियान के तहत 118 करोड़ की बचत किया है। उक्त जानकारी शुक्रवार को मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी।
   उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे 7 से 14 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और दिनांक 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडलों  ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाले बैनर, पोस्टर, स्टिकर लगाए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण से जुड़ा जिंगल प्रसारित किया जा रहा है। डिजिटल प्रदर्शन व्यवस्था से सुसज्जित रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण संदेशों को चित्रित करने वाले वीडियो क्लिप्स चलाए जा रहे हैं। ऊर्जा संरक्षण उपायों के संबंध में जागरूकता अभियान के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा गहन निरीक्षण के माध्यम से 7 से 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर, ऊर्जा संरक्षण के लिए यात्रियों और रेलकर्मियों को जागरूक बनाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रदर्शनी और वेबिनार आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
  ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों के तहत, कार्यालय भवनों और अन्य रेल प्रतिष्ठानों की छत पर कुल 11 एमडब्लूपी  सौर ऊर्जा संयंत्र को चालू किया गया है। 338 स्टेशनों, 265 सेवा भवनों, सभी कारखानों और लोकोमोटिव शेड और उत्तर मध्य रेलवे के 24958 आवासीय क्वार्टरों में 100% एलईडी फिटिंग लगाई गई है। उत्तर मध्य रेलवे के 1200 यात्री कोच पहले से ही सभी एलईडी फिटिंग से लैस हैं। बिजली बचाने के लिए, उत्तर मध्य रेलवे  में पिछले 02 वर्षों में 1320 नग 3 स्टार और उससे ऊपर के रेटिंग वाले एयर कंडीशनर और 640 इनर्जी एफीशिएंट पंप लगाए गए हैं। साथ ही, 14000 से अधिक इनर्जी एफीशिएंट पंखे और इलेक्ट्रॉनिक फैन रेग्यूलेटर लगाए गए हैं। 3-फेज़ इलेक्ट्रिक इंजन में ब्रेकिंग के दौरान बिजली पुनरुत्पादन, और एल एच बी आधारित यात्री ट्रेनों में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए हेड-ऑन जनरेशन सिस्टम का उपयोग कर उत्तर मध्य रेलवे  ने 118 करोड़ रुपए की  डीजल एवं विद्युत ऊर्जा बचत की है।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular