उतरौला क्षेत्र के जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर लोक निर्माण मंत्री उ०प्र० शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा ।
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उतरौला क्षेत्र के जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर लोक निर्माण मंत्री उ०प्र०शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद उतरौला को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि एस एच 26 उतरौला से डुमरिया गंज मार्ग पूरी तरह से टूटा हुआ है जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं इस मार्ग की मरम्मत करवाने एवं मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रामीणों को जोड़ने वाली मार्ग को आर सी सी निर्माण कराया जाए। इसी तरह उतरौला गोंडा मार्ग भी अधिकतर जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जहाँ पर पड़ने वाले शहरों में आर सी सी सड़क निर्माण अति आवश्यक है, मनकापुर मार्ग पर मधपुर से सादुल्लाह नगर को जाने वाली मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, उतरौला से तुलसीपुर वाया पिपराघाट का सड़क पूरी तरह से टूट चुका है जिसका मरम्मत कराया जाए, नगर क्षेत्र से उतरौला मुंसिफ न्यायालय होते हुए आलिफ जोत तक जाने वाली मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसका आर सी सी सड़क निर्माण कराया जाए वही हाशिमपारा बाजार से विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग तक जाने वाली मार्ग अत्यंत जर्जर हो गई है जिसका मरम्मत कराने की मांग शामिल है।