उड़ीसा से गाजियाबाद लाये जा रहे 85 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

-मिंटो कार को मॉडिफाइड कर छिपाकर लाता था गांजा

गाजियाबाद(हि. स.)। विजय नगर पुलिस ने रविवार को क्रासिंग रिपब्लिक से चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।।यह उड़ीसा से गांजा लाता था और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था। यह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से होते हुए गाजियाबाद पहुंचता था। पुलिस के उसके कब्जे से 85 किलो गांजा बरामद किया है । कार को इसने मॉडिफाइड कर शीट के नीचे चैंबर बना रखा था और उसी में गांजा छिपा रखा था। उसका एक साथी फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि विजय नगर थाना प्रभारी महावीर सिंह रविवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति कार में आता दिया। उन्होंने उसको रोक कर तलाशी ली उसके पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने एक कार सुदामापुरी में खड़ा कर रखी है। इस कार की तलाशी ली गई तो इस कार में 80 किलो गांजा और बरामद हुआ। बिहार निवासी संजय नामक एक युवक ने कार को मॉडिफाइड करा रखा था और सीट के नीचे चेंबर बनाकर उसमें गांजा छुपाकर उड़ीसा से गाजियाबाद लाता था। एन सी आर में इसकी सप्लाई कर मोटा धन कमाता था। उन्होंने बताया कि इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।संजय के साथी संतोष की तलाश भी की जा रही है।

error: Content is protected !!