इस राज्य में होगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज
राज्य डेस्क
चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार यानी की 26 मार्च को विधानसभा में साल 2025-25 का बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की ओर से प्रदेश के सभी लोगों को सेहत कार्ड जारी किया जाएगा। जिससे पंजाब के लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकें। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “बेहतर स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत पंजाब सरकार ने 778 करोड़ आवंटित किए हैं। पंजाब के वित्त मंत्री ने साल 2025-26 के लिए 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।“ वित्त मंत्री ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर पंजाब के लोगों को मजबूत करने का काम किया है। पंजाब अब प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल ळैक्च् में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। पंजाब के टैक्स रेवन्यू में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढें : UP : अलविदा पर DGP का मातहतों को निर्देश
अपने बजट भाषण में हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार भगवंत मान सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को सार्वभौमिक बनाने और राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को इसमें बीमा योजना में ‘कवर’ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कोई रोक या भेदभाव नहीं किया जाएगा। ग्रामीण से लेकर शहरी, अमीर से लेकर गरीब तक हर व्यक्ति को इसका दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग आदि को समझने के लिए पहली बार मादक पदार्थ से जुड़ी गणना भी कराएगी। जिससे प्रदेश सरकार बॉर्डर इलाकों में सीमा सुरक्षा बल के साथ पांच हजार होमगार्ड तैनाती करेगी, जिससे दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित हो सकें।
यह भी पढें : चार IPS समेत 7 पुलिस अफसरों के घर CBI का छापा
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310