आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में प्रगति लाएं अन्यथा कठोर कार्यवाही:जिलाधिकारी

गोंडा। शासन द्वारा राजस्व वसूली के लिए विभागों को आंवटित लक्ष्य के सापेक्ष अभियान चलाकर वसूली कराई जाय तथा अक्तूबर माह के अंत तक सभी विभाग अपने-अपने विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में प्रगति लाएं अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी की बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित मण्डी सचिव से जवाब तलब किया गया है।

समीक्षा बैठक में डीएम ने वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी, विद्युत, परिवहन, परिवहन निगम, मनोरंजन कर, स्थानीय निकाय, नजूल भूमि, वन विभाग, अलौह खनन, बैंक देय, श्रम विभाग, बांट एवं माप विभाग, मंडी समिति, सिंचाई विभाग, गन्ना विभाग, मुख्य देय तथा विविध देयों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि माह सितंबर में 19 विभागों को मिलाकर कुल 67753.56 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 5914.52 लाख रुपये की वसूली हुई है तथा वार्षिक कुल लक्ष्य 92216.04 लाख के सापेक्ष 29.82 प्रतिशत की वसूली हुई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं अभियान चलाकर राजस्व वसूली की जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हार्वेस्टर के मालिकों को पाबंद करें कि यदि उनके द्वारा धान की फसल की कटाई बिना एसएमएस मशीन अथवा एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार अन्य किसी यंत्र के, करते हुए पाया जाएगा तो उनकी कंबाइन सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें ताकि कहीं भी पराली जलाने की घटना कतई प्रकाश में न आने पाए। जिलाधिकारी ने भूमि विवादों, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों, पंचायत भवनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि के सभी विवादों को तीन दिन के अंदर स्वयं मौका मुआइना करके निस्तारित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि तहसील सदर में 1297, तरबगंज में 215, मनकापुर में 206 तथा कर्नलगंज में 616 मामले लंबित हैं।
डीएम ने लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निपटाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्विवाद वरासत के मामलों, कन्या सुमंगला योजना के तहत लेबित प्रकरणों, शादी अनुदान योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों, धान खरीद के लिए पंजीकरण की स्थिति आदि की गहन समीक्षा की। एक सप्ताह में सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, मनकापुर हीरालाल, तरबगंज राजेश कुमार, तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, मनकापुर मिश्रा सिंह चैहान, तरबगंज एनएन वर्मा, करनैगलगंज बृज मोहन यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!