आरपीएफ इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार की देर रात मनकापुर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर श्यामराज को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम आरोपी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई। आरपीएफ गोंडा पोस्ट के निरीक्षक नरेंद्र पाल ने आज यहां बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक प्रेमी युगल ने 30 अगस्त 2024 को ट्रेन से कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया था। घटना में युवक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन दुर्घटना में मृत युवक का डेथ मेमो देने के लिए आरपीएफ कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन मनकापुर के इंस्पेक्टर श्यामराज द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही थी और कागज नहीं दिया जा रहा था। अंत में निराश होकर परिजनों ने लखनऊ में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी। शनिवार की देर रात सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर पीड़ित परिजनों से मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।