आपसी विवाद में ईंट से कूंचकर पत्नी की हत्या, पति फरार

लखनऊ(हि.स.)। जानकारीपुरम थाना क्षेत्र स्थित कोटवा गांव में आपसी विवाद में एक युवक ने ईंट ते पत्नी का सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर के कमलापुर निवासी अंकिता अवस्थी (32) का अपने पति सोनू अवस्थी से कई साल से विवाद चल रहा है। वह उससे अलग रह रही थी। सात दिन पहले अपने छह साल के बेटे और भाई के साथ वह कोटवा गांव में किराए पर रहने के लिए आयी थी। बताया जा रहा है कि सोनू कोटवा गांव पहुंचा। पत्नी अंकिता से किसी को बात लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने ईंट से अंकिता के सिर पर कई वार कर घायल कर भाग निकला। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया है।

एडीसीपी उत्तरी एआर शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!