अभिनेता तलपड़े समेत 15 पर इसलिए हुआ मुकदमा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा में अभिनेता श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ एक निवेश घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि ’द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ (एलयूसीसी) नामक कंपनी ने निवेशकों को रकम दोगुनी करने और आकर्षक बचत योजनाओं का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के अधिकारी ताला लगाकर फरार हो गए। पीड़ितों के अनुसार, कंपनी द्वारा यह प्रचारित किया जाता था कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी इससे जुड़े हुए हैं। इसी भरोसे के चलते कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी निवेश कर दी। पुलिस ने इस मामले में श्रेयस तलपड़े, कंपनी के चेयरमैन समीर अग्रवाल सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, श्रेयस तलपड़े से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। कंपनी के अन्य अधिकारियों के फोन भी बंद हैं। पीड़ित नारायण दास के मुताबिक, करीब 10 साल पहले ललित विश्वकर्मा ने अपने मकान में एलयूसीसी का कार्यालय खोला था और बताया था कि यह कंपनी सागा ग्रुप से जुड़ी हुई है, जिसका मुख्यालय गाजियाबाद में है और यह कई राज्यों में काम करती है। समीर अग्रवाल इस कंपनी के चेयरमैन हैं, जबकि ललित खुद को इसका मैनेजर बताता था। कंपनी के अन्य एजेंटों में डालचंद्र कुशवाहा, कमल रैकवार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल
कंपनी ने निवेशकों को तरह-तरह की योजनाओं में पैसा लगाने पर दोगुनी राशि मिलने का आश्वासन दिया था। बाइक मिस्त्री ईशान ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे 1.5 लाख रुपये से अधिक निवेश किया था। अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम जुड़ा होने के कारण उन्होंने और कई अन्य लोगों को भी इस योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इस घोटाले में लखन, प्रकाश, किशोर, रमेश अग्रवाल, बृजगोपाल विश्वकर्मा, महेशचंद्र, तुलसी कुशवाहा, महक राईन समेत कई अन्य लोगों ने लाखों रुपये गंवाए। सात महीने पहले श्रीनगर स्थित कंपनी का दफ्तर भी बंद हो गया और सभी आरोपितों के फोन स्विच ऑफ हो गए। एफआईआर में महाराष्ट्र निवासी समीर अग्रवाल, उनकी पत्नी सानिया अग्रवाल, संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े, ललित विश्वकर्मा, डालचंद्र कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रैकवार, कमल रैकवार, सुनील रैकवार, महेश रैकवार, मोहन कुशवाहा, जितेंद्र नामदेव और नारायण सिंह राजपूत का नाम शामिल है। महोबा के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310