Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशYamuna Expressway पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत

Yamuna Expressway पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत

Yamuna Expressway Accident ने उजाड़ा दो परिवारों का आशियाना, पत्नी-बेटी गंभीर

प्रादेशिक डेस्क

मथुरा: Yamuna Expressway पर शनिवार तड़के एक भयावह Accident ने दो परिवारों को तहस-नहस कर दिया। बलदेव थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 141 के पास तेज रफ्तार इको कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में आगरा के एक पिता और उनके दो बेटों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुरैना के दो सगे भाई और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। Yamuna Expressway हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि देखने वालों का दिल दहल गया। कार सवार दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे थे, जब यह त्रासदी हुई।

हादसे की भयावह तस्वीर
Yamuna Expressway पर हुए Accident की गंभीरता का अंदाजा कार की हालत से लगाया जा सकता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। सवार लोग कई मिनट तक कार में फंसे रहे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। हादसे की तस्वीरों में सड़क पर बिखरे शव और तड़पते घायल दिखाई दे रहे हैं। एक युवक का शव आगे की सीट पर फंसा था, जिसके दोनों हाथ बोनट पर लटक रहे थे। इस दृश्य ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।

मृतकों और घायलों की पहचान
Yamuna Expressway पर हुए इस Accident में मृतकों में आगरा के हरलालपुरा, थाना बासोनी निवासी धर्मवीर, उनके बेटे रोहित और आर्यन शामिल हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैन गांव के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस सिंह तोमर भी इस त्रासदी का शिकार हुए। एक अन्य मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में धर्मवीर की पत्नी सोनी और उनकी बेटी पायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

नींद की झपकी बनी हादसे का कारण
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस Yamuna Expressway Accident का कारण चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत होता है। कार दिल्ली से आगरा की ओर जा रही थी, जिसमें नौ लोग सवार थे। तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही ने इस त्रासदी को जन्म दिया। एसएसपी ने कहा कि कार के मालिक की पहचान करने और हादसे की विस्तृत जांच के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढें: Fish Venkat का दर्दनाक अंत! अस्पताल में आखिरी सांस, सिनेमा जगत स्तब्ध

एक और त्रासदी: बस पलटने से 29 घायल
उसी रात Yamuna Expressway पर एक और Accident हुआ, जिसने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। माइल स्टोन 131 पर दिल्ली से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 29 यात्री घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में करीब 60-65 यात्री सवार थे। गंभीर रूप से घायल अक्षय, पूजा, मोनू रावत, और राहुल रावत को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटों के बाद अन्य वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे का कारण भी चालक को नींद की झपकी आना हो सकता है।

सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल
यह Yamuna Expressway Accident एक बार फिर सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करता है। तेज रफ्तार और चालकों की नींद की झपकी जैसे कारणों से इस मार्ग पर हादसे आम हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, जैसे कि रात के समय गति सीमा की कड़ाई से निगरानी और चालकों के लिए जागरूकता अभियान। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य विवरण जुटाए जा रहे हैं।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
मथुरा पुलिस और टोल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिला प्रशासन ने इस Yamuna Expressway Accident की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। यह हादसा न केवल दो परिवारों के लिए एक अपूरणीय क्षति है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की तत्काल जरूरत को भी रेखांकित करता है।

यह भी पढें: Air India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़ का ट्रस्ट

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular