WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान!

अगर सुरक्षित रखना चाहते हैं बैंक में रखा पैसा तो भूलकर भी नहीं करें यह भूल

तकनीक डेस्क

नई दिल्ली। जब से दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी फैली है, तब से ऑनलाइन घोटाले बढ़ रहे हैं। सिक्यूरिटी रिसर्चर ने यूजर्स को एक नए घोटाले के बारे में चेतावनी दी है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये स्कैम और कैसे स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। Whats App के माध्यम से लोगों को फेक लिंक वाले संदेश भेजते हैं इस मेसेज में उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में सूचित किया जाता है। निर्दोष उपयोगकर्ता घोटाले के शिकार हो जाते हैं और अपने बैंक में रखे पैसे से हाथ धो बैठे हैं। यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो आप इस तरह के घोटालों के लिए कभी नहीं फसेंगे, लेकिन जैसे ही बिना सोचे समझे Whats App मेसेज में आए लिंक पर क्लिक कर देंगे आप स्कैम का शिकार हो जाएंगे। रूसी सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस डिलीवरी स्कैम के बारे चेतावनी में जारी की है क्योंकि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि हमलावर ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के अधिकारियों के रूप में सामने आए। फिर वे उस व्यक्ति को एक पैकेज के बारे में सूचित करते हैं जिसे उनके निवास तक पहुंचाने की आवश्यकता होती है। हालाँकि, यह प्रक्रिया उतनी सहज नहीं है जितनी दिखाई देती है। साइबर अपराधी उपयोगकर्ताओं को प्रक्रिया पूरा करने के लिए मेसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए एक छोटा सा भुगतान करने के लिए कहा जाता है जिससे यह पता लग जाए की सुरक्षित रूप से उनके निवास तक पार्सल पहुंच गया है। जब उपयोगकर्ता Whats App लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे एक नकली वेबसाइट पर ले जाया जाता है, जहां उसे छोटा भुगतान करने के लिए अपनी बैंक डिटेल दर्ज करने के लिए कहा जाता है।

यह भी पढ़ें :  चार माह तक गर्भधारण न करें बेलसर की महिलाएं, घर-घर बांटे जा रहे कंडोम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!