मौसम विभाग ने जारी किया यूपी में अगले 7 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत में भी Weather Alert, जारी रहेगी मॉनसून की सक्रिय स्थिति
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने Weather Alert जारी करते हुए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस अलर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा, झारखंड, गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य भारत और पश्चिमी तटों पर भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक लगातार बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, 25 जुलाई को ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 26 और 27 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश कई जगहों पर सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकती है।
Weather Alert के बीच यूपी में अगले 7 दिन तक भारी बारिश का खतरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अगले सात दिनों तक तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून की सक्रिय स्थिति के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है।
यूपी के अलावा बिहार और झारखंड में भी अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। 25 से 30 जुलाई तक बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश होगी, जबकि झारखंड और गंगा के मैदानी इलाके भी इस दौरान तेज बौछारों की चपेट में रहेंगे।

पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत में अलर्ट, मॉनसून की सक्रिय स्थिति जारी
पूर्वी भारत में 25 जुलाई को ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। गंगा के मैदानी क्षेत्रों में भी यही स्थिति रहने की संभावना है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 25 और 26 जुलाई को भारी वर्षा होने का अंदेशा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पश्चिमी भारत की बात करें तो राजस्थान में 26, 28 और 29 जुलाई को भारी वर्षा होगी। पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कई इलाकों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जुलाई को बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं।
यह भी पढें: Saiyaara फिल्म के इन रोमांटिक डायलॉग से पार्टनर को करें इम्प्रेस!
दक्षिण भारत में भारी वर्षा की चेतावनी
दक्षिण भारत में भी Weather Alert जारी किया गया है। 25 जुलाई को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में 25 से 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु में 25 से 27 जुलाई तक तेज बारिश होगी। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी इसी अवधि में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगी चुनौती
मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश की संभावना है। हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। यह बारिश पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
IMD ने लोगों से अपील की है कि Weather Alert को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। प्रशासन को भी बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
यह भी पढें: Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
