Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशVivid Bharti FM ने बदली वाराणसी की रेडियो दुनिया

Vivid Bharti FM ने बदली वाराणसी की रेडियो दुनिया

तीन साल बाद दुबारा शुरू हुआ आकाशवाणी के वाराणसी केंद्र से Vivid Bharti FM का प्रसारण

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी वाराणसी में बुधवार को रेडियो प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई, जब लंबे इंतजार के बाद Vivid Bharti FM का प्रसारण फिर से शुरू हुआ। तीन साल से अधिक समय तक स्थगित रहने के बाद Vivid Bharti FM Varanasi 100.6 MHz पर सुबह पांच बजकर पचपन मिनट से रात ग्यारह बजकर दस मिनट तक गूंजने लगा। श्रोताओं की लगातार मांग और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यह बहुप्रतीक्षित प्रसारण पुनः आरंभ किया गया, जिसने वाराणसी के रेडियो परिदृश्य में एक नई जान फूंक दी है।

आकाशवाणी वाराणसी के कार्यक्रम प्रमुख अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि नए स्वरूप में शुरू हुए Vivid Bharti FM पर न केवल मुंबई केंद्र के लोकप्रिय कार्यक्रम जैसे हेलो फरमाइश, सखी सहेली, छायागीत, हवा महल और पिटारा शामिल हैं, बल्कि काशी और युवा पीढ़ी की मांग को ध्यान में रखते हुए कई नए कार्यक्रम भी जोड़े गए हैं। सुबह दस से साढ़े दस बजे तक काशी कनेक्ट, साढ़े दस से ग्यारह बजे तक बनारस बीट्स, शाम पांच बजे से सवा पांच बजे तक बनारस डायरी, सवा पांच से छह बजे तक यूथ अड्डा, शाम छह से साढ़े छह बजे तक वाराणसी वाइब्स और उसके बाद गेस्ट ऑफ द वीक और आरोग्यम जैसे कार्यक्रम श्रोताओं के लिए शुरू किए गए हैं।

पांडेय ने कहा कि आकाशवाणी वाराणसी अब नए कलेवर में श्रोताओं को आकर्षित कर रहा है। आकाशवाणी महानिदेशालय से प्राथमिक और एफएम चैनलों को डी-मर्ज कर अलग से एफएम पर प्रसारण शुरू करने का आदेश मिला था। इसके बाद से केंद्र पर इस बदलाव की तैयारियां चल रही थीं। इस क्रम में प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सी. सेंथिल राजन ने भी केंद्र का दौरा कर दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद आकाशवाणी वाराणसी के क्लस्टर प्रमुख स्वतंत्र सिंह और सभी अधिकारियों ने मिलकर इस बदलाव को आकार दिया। अनेक बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया कि श्रोताओं को रेडियो के माध्यम से नया अनुभव दिया जाए और साथ ही राजस्व अर्जन के प्रयास भी बढ़ाए जाएं।

पांडेय ने कहा कि Vivid Bharti FM की वापसी श्रोताओं के लिए उत्सव की तरह है। अब श्रोता आकाशवाणी के प्रसारण को केवल रेडियो पर ही नहीं, बल्कि न्यूज ऑन एयर ऐप, वेव्स ओटीटी और डीटीएच पर भी सुन सकते हैं। इसके अलावा, 60 किलोमीटर के दायरे के व्यापारी आकाशवाणी से अपने उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन भी कम दरों पर करा सकेंगे।

आकाशवाणी वाराणसी के कई नियमित श्रोताओं ने इस नई शुरुआत का स्वागत किया है और कहा है कि Vivid Bharti FM की शुरुआत ने रेडियो के प्रति उनकी उत्सुकता को फिर से जगा दिया है।

यह भी पढें: गोंडा: उर्वरक कालाबाजारी पर प्रशासन का चला चाबुक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058

RELATED ARTICLES

Most Popular