विद्यार्थी परिषद की बैठक में छात्रों की भूमिका पर मंथन
शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान को अहम मानती है विद्यार्थी परिषद
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जिला इकाई की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना है, जो देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित हो और राष्ट्रीय हित में कार्य करे। वहीं, विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र न केवल भविष्य का, बल्कि वर्तमान का भी नागरिक है। वह सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि देश का जिम्मेदार नागरिक भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर प्रयासरत है और नई पीढ़ी को ‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी कुछ देना सीखें’ के भाव से प्रेरित करती है।
यह भी पढें: पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन
बैठक में विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक मुकेश सोनी, जिला सह संयोजक अभिनव सिंह खालसा, तहसील संयोजक अजय तिवारी, नगर विस्तारक अभिषेक सिंह, जिला प्रमुख पवन शुक्ला, अमरेश प्रजापति, मनीष सिंह कनौजिया, आदर्श पांडेय, शक्ति, अमन सिंह, सुधांशु शुक्ला, अभय वर्मा, विनय शुक्ला, दुर्गेश, सत्यम सोनी, गौरव, सत्यम तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में संगठन की मजबूती, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका को रेखांकित करते हुए भावी रणनीति पर चर्चा हुई।

इससे पूर्व बेलसर विकास खंड की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मयंक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन है। इसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक की अगुवाई में हुई थी। विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील और एकता-परिषद की विशेषता। परिषद एक ऐसी छात्र शक्ति के निर्माण में विश्वास रखती है जो देश के निर्माण में अपना योगदान दे सके।
यह भी पढें: गोंडा में पुलिस अधिवक्ता विवाद गहराया
विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री नंदिनी नगर और हरिओम शर्मा ने आगामी सत्र के लिए सदस्यता लक्ष्य, नगर इकाइयों के गठन और वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिला प्रमुख डॉ. पंकज श्रीवास्तव और तहसील संयोजक अविनाश तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बेलसर नगर इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमन सिंह, अनुराग शुक्ला, सुधांशु शुक्ला, अभय वर्मा, विनय शुक्ला, दुर्गेश, सत्यम सोनी, गौरव, सत्यम तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढें: कीर्तिवर्धन सिंह ने रोमन कैथोलिक कैथेड्रल का किया दौरा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com